Sunday, July 21, 2019

" तेरी यादें " (Your memories) is the poem on falling in love, making good memories and separation at the end


याद आते हैं वो पल जब मिले थे हम तुमसे पहली बार,

याद आते हैं वो पल जब मिली थी तेरी नजरें मुझसे पहली बार,

याद आते हैं वो पल जब मिलों दूर चलते थे हम साथ साथ,

याद आते हैं वो पल जब घंटो सुनते थे हम एक दूसरे की बात,

याद आते हैं वो पल जब तेरी बातें भूला देती थी मेरे सारे ग़मो को,

याद आते हैं वो पल जब तेरी हँसी काफ़ी थी मेंरे चेहरें पर मुस्कान लाने को,

याद आते हैं वो पल जब तेरा एक स्पर्श काफ़ी था इस दुनिया को भूलाने को,

याद आते हैं वो पल जब खोये थे हम एक दूसरे की बाहों में पहली बार,

याद आते हैं वो पल जब रूठी थी तू मुझसे पहली बार,

याद आते हैं वो पल जब तुझे मनाने में लगा दिए थे हमने दिन चार,

याद आते हैं वो पल जब नख़रे दिखती तू हमें कभी कभार,

याद आते हैं वो पल जब एहसास करवाती थी अपने प्यार का हमें हर बार,

याद आते हैं वो पल जब मिली थी तू हमसे टूट कर पहली बार,

याद आते हैं वो पल जब होना था तुझसे जुदा पहली बार,

याद आते हैं वो पल जब जुदा होकर भी थे हम एक दूसरे के साथ,

याद आते हैं वो पल जब दूरियां बनी हमारे बीच में पहली बार,

याद आते हैं वो पल जब तोड़ना पड़ा तुझसे हर रिश्ता पहली बार,

याद आते हैं वो पल जब पूरी तरह टूट गए थे हम पहली बार,

अब याद आती है तो बस तेरी बातें ओर सबसे ज्यादा...
याद आते हैं वो पल जब मिले थे हम तुमसे पहली बार |